कश्मीर पर ठोस निर्णय ले केंद्र सरकार
उरी में आतंकी हमले की निंदा, सहित सैनिकों को किया नमन जहानाबाद : प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव और स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की है. आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें […]
उरी में आतंकी हमले की निंदा, सहित सैनिकों को किया नमन
जहानाबाद : प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव और स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की है. आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार अब कश्मीर के मसले पर कड़ा निर्णय ले. बहादूर सैनिकों के सर्वोच्य बलिदान बेकार नहीं जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की सुरक्षा के साथ जुमलेबाजी नहीं करने दिया जायेगा.
सरकार को आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि हमारे देश के बहादुर सैनिकों का मनोबल हमेशा ऊंचा रहे. उन्होंने यह भी कहा कि अब वह समय आ गया है कि प्रधानमंत्री को आतंकवाद रोकने के लिए 56 इंच वाला सीना दिखाने की जरूरत है अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश के लोग इसे भी जुमलेबाजी समझेंगे. शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देने वालों में कामेश्वर सिंह, परमहंस राय, सुदय यादव, ब्रजेश सिंह, रामबाबू प्रसाद, मतलुब खां शामिल हैं.