स्कूल में अव्यवस्था देख भड़कीं जिप अध्यक्ष
डायरिया से मृत लोगों के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग जहानाबाद : जिला पर्षद के अध्यक्ष आभा रानी ने सोमवार को जिले के मोदनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर का निरीक्षण किया. विद्यालय में कई त्रुटियां पायी गयी. अव्यवस्था देख जिला बोर्ड अध्यक्ष भड़क गयीं और क्षोभ व्यक्त किया. लौटने के बाद उन्होंने […]
डायरिया से मृत लोगों के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग
जहानाबाद : जिला पर्षद के अध्यक्ष आभा रानी ने सोमवार को जिले के मोदनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर का निरीक्षण किया. विद्यालय में कई त्रुटियां पायी गयी. अव्यवस्था देख जिला बोर्ड अध्यक्ष भड़क गयीं और क्षोभ व्यक्त किया. लौटने के बाद उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में चापाकल खराब पड़ा है जिसे दुरुस्त करने की जरूरत है. शौचालय की स्थिति अत्यंत खराब पायी गयी. निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि चार में दो ही शिक्षक वहां उपस्थित थे.
छात्रों की संख्या 68 के विरुद्ध मात्र 24 छात्र ही उपस्थित पाये गये. किचेन शेड की हालत भी उन्होंने खराब पायी. उन्होंने बताया कि शेड की छावनी खराब रहने से उससे पानी टपकता है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी से मांग की है कि स्थल जांच कर उक्त सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाये, ताकि विद्यालय की स्थिति दुरुस्त हो सके. इसके अलावा अध्यक्ष ने मोदनगंज प्रखंड के मननपुर गांव में
डायरिया से हुई तीन लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की उन्होंने उक्त गांव में जाकर मृतक कारी देवी, कल्लू मांझी एवं एक अन्य बच्चे के परिजन से मिल कर उन्हें धैर्य बंधाया. अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ और आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिली है. उन्होंने मांग किया है कि बीडीओ एवं जिला प्रशासन के स्तर से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के परिजनों को अविलंब दिया जाये.
इसके अलावा मोदनगंज प्रखंड के ही गाजीपुर में युवक रजनीकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके पिता सुजय कुमार राम से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उक्त युवक की मौत नदी में डुबने से हो गयी थी. इन मौकों पर जिला पार्षद सिता देवी, अजित मिस्त्री, रामदीप यादव एवं डाॅ अजय कुमार यादव उनके साथ थे.