9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त डायवर्सन की नहीं हो रही मरम्मत

लापरवाही. बाढ़ के कारण दरधा नदी में बना डायवर्सन हो गया था ध्वस्त वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय के अलगना मोड़ के समीप एनएच 110 पर दरधा नदी में बना डायवर्सन ध्वस्त हुए कई दिन बीत गये, लेकिन उसकी मरम्मत का कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है. […]

लापरवाही. बाढ़ के कारण दरधा नदी में बना डायवर्सन हो गया था ध्वस्त

वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी
जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय के अलगना मोड़ के समीप एनएच 110 पर दरधा नदी में बना डायवर्सन ध्वस्त हुए कई दिन बीत गये, लेकिन उसकी मरम्मत का कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है. डायवर्सन ध्वस्त रहने के कारण जहानाबाद-एकंगर एनएच 110 पर वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. वाहनों को कई किलोमीटर अधिक की दूरी तय कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है. पिछले दिनों जिले में आयी बाढ़ के कारण दरधा नदी में बना डायवर्सन बह गया था.
इसके बाद से ही एनएच 110 पर वाहनों के परिचालन में परेशानी आरंभ हो गया था. दरधा नदी में बने जर्जर पुल के स्थान पर नये पुल के निर्माण को लेकर डायवर्सन का निर्माण कराया गया था तथा पुराने जर्जर पुल से वाहनों का परिचालन बंद करा दिया गया था. पुल निर्माण का कार्य छह वर्ष पूर्व 2010 में आरंभ हुआ था. तब से डायवर्सन के सहारे ही वाहनों का परिचालन हो रहा था. बीते दिनों दरधा नदी में आये उफान के बाद नदी की तेज धार में डायवर्सन बह गया था. इसके बाद से वाहनों का परिचालन वैकल्पिक मार्गों से होने लगा था. बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद भी अबतक डायवर्सन की मरम्मत का कार्य आरंभ नहीं हुआ है. ऐसे में परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
वैकल्पिक मार्गों से हो रहा वाहनों का परिचालन : दरधा नदी में एनएच 110 पर बना डायवर्सन बह जाने के बाद वाहनों का परिचालन वैकल्पिक मार्गों से हो रहा है. जहानाबाद से काको, बंधुगंज, एकंगरसारय, बिहार शरीफ आदि की ओर जाने वाले वाहन अब घोसी रोड से होकर परिचालित हो रहे हैं या फिर धनगांवा गांव से होकर गुजरने वाली संपर्क पथ के माध्यम से वाहनों का परिचालन हो रहा है. उक्त मार्गों से वाहनों के परिचालन से वाहन चालकों को कई किलोमीटर अधिक दूरी तय करना पड़ रही है. वहीं दरधा पुल के आस-पास के कई गांवों के लोगों को पैदल यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
दरधा नदी के पानी में अभी करेंट है, जिसके कारण डायवर्सन की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है. विभाग ने इसके लिए तैयारी कर रखी है. पानी का करेंट जब कम हो जायेगा, तो डायवर्सन का निर्माण कराया जायेगा.
सरताज खलीफा, कार्यपालक अभियंता, एनएच
छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, दो घायल
जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई घटना
मारपीट के आरोप में 10वीं क्लास के 10 छात्रों को स्कूल प्रशासन ने किया निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें