बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाये चार लाख रुपये

गैस एजेंसी के बाहर नहीं लगा है सीसीटीवी ग्रामीण एजेंसी पर उठाते रहे सवाल मनेर : मंगलवार को बाजारपर स्थित भारत गैस एजेंसी के निकट खड़े बाइक का डिक्की तोड़ कर दो बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख रुपये उड़ा लिये. वहीं, आसपास में रहे लोग अपराधियों को डिक्की तोड़ कर पैसा निकल कर ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:09 AM

गैस एजेंसी के बाहर नहीं लगा है सीसीटीवी

ग्रामीण एजेंसी पर उठाते रहे सवाल
मनेर : मंगलवार को बाजारपर स्थित भारत गैस एजेंसी के निकट खड़े बाइक का डिक्की तोड़ कर दो बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख रुपये उड़ा लिये. वहीं, आसपास में रहे लोग अपराधियों को डिक्की तोड़ कर पैसा निकल कर ले जाते देखते रहे, जबकि पीड़ित बाइक सवार को एजेंसी से बाहर निकलने के बाद घटना का पता चला. बताया जाता है कि जलपुरा, नौबतपुर निवासी विपिन कुमार यादव मंगलवार को अपने ससुराल मनेर अस्पताल पर निवासी मनोज कुमार के यहां आये थे. किसी कार्य के लिए अपने ससुराल से कर्ज के रूप में चार लाख रुपये लेकर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया.
इसके बाद वह बाइक से बाजारपर स्थित भारत गैस एजेंसी में किसी कार्य से गये. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एजेंसी के पास खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ कर दिनदहाड़े आराम से चार लाख रुपये निकाल कर चलते बने, जबकि आसपास में रहे दुकानदार व अन्य लोग घटना को देखते रहे, लेकिन उनलोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. जब एजेंसी से विपिन बाहर निकल कर अपना डिक्की टूटा व पैसा गायब पाया, तो फूट- फूट कर रोने लगा. तब लोगों को एहसास हुआ कि वह व्यक्ति उचक्का था. सूचना मिलने के बाद मनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. इधर, ग्रामीणों का कहना था कि गैस एजेंसी के बाहर अगर सीसीटीवी लगा होता, तो अपराधियों की पहचान हो जाती. थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version