20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 तक करें राशन कार्ड का सत्यापन : डीएम

कूपन वितरण को लेकर हुई बैठक जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में राशन कूपन वितरण से संबंधित एक बैठक की. बैठक में कूपन वितरण के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने सभी बीडीओ को 27 सितंबर तक राशन कार्ड का सत्यापन कराना सुनिश्चित करने को कहा. […]

कूपन वितरण को लेकर हुई बैठक

जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में राशन कूपन वितरण से संबंधित एक बैठक की. बैठक में कूपन वितरण के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने सभी बीडीओ को 27 सितंबर तक राशन कार्ड का सत्यापन कराना सुनिश्चित करने को कहा. सत्यापन के उपरांत सभी प्रकार के प्रपत्रों के साथ बैंक पासबुक की छाया प्रति भी रखना सुनिश्चित करने को कहा. सभी बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं विकास मित्र अपनी-अपनी पंचायत अंतर्गत यह प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे कि उनके पंचायत में कोई भी अयोग्य राशन कार्डधारी नहीं है. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि विकास मित्रों के माध्यम से आधार संख्या का डोर-टू-डोर कलेक्शन कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया
कि दुर्गा पूजा के पूर्व वार्डवार कूपन वितरण कराना सुनिश्चित करें. कूपन पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी को ही हस्तगत कराया जायेगा. कूपन वितरण के समय प्रत्येक तीन पंचायतों पर एक पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता घनश्याम मीणा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय सिंह के अतिरिक्त सभी प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें