15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिउतिया को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक

जहानाबाद : जिले में जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखा गया. पर्व को लेकर बुधवार के दिन बाजार में रौनक बढ़ी थी. अन्य दिनों के अपेक्षा खरीदारों की संख्या बढ़ी थी. जिउतिया पर्व को लेकर बुधवार को सब्जी का कीमत आसमान छू रही थी. शहर के हाट, अरवल मोड़, स्टेशन , […]

जहानाबाद : जिले में जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखा गया. पर्व को लेकर बुधवार के दिन बाजार में रौनक बढ़ी थी. अन्य दिनों के अपेक्षा खरीदारों की संख्या बढ़ी थी. जिउतिया पर्व को लेकर बुधवार को सब्जी का कीमत आसमान छू रही थी. शहर के हाट, अरवल मोड़, स्टेशन , राजाबाजार, मलहचक सहित कई जगहों पर लगने वाले सब्जी मंडी में सब्जी का बाजार गर्म था.

जिउतिया पर्व को देखते हुए हरी सब्जी महंगाई सातवें आसमान पर थी. जिउतिया के नहाय खाय के दिन झिंगी सतपुतिया, कंदा, नोनी, साग बोडा, लाल साग सहित विभिन्न प्रकार की हरी सब्जी की लोगों ने खरीदारी की. बाजार में सतपुतिया 80 रुपये किलो, नोनी साग, 100 रुपये किलो, बिक रहा था. हालांकि जिउतिया के नहाय खाय को लेकर लोगों में संशय बरकरार था अधिकतर महिलाएं गुरुवार को जिउतिया का नहाय खाय कर रही हैं. वहीं कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार को भी नहाय खाय किये जाने की बात कही जा रही है.

फल की बिक्री हुई तेज : जिउतिया पर्व को लेकर सब्जी के साथ साथ फल की भी बिकी में तेजी देखा गया. बुधवार को फल मंडी में खरीदारों की संख्या बढ़ी थी. बाजार में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के कारण बाजार गुलजार दिख रहा था.
वंशी, अरवल. जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं को भारी भीड़ क्षेत्र के बाजारों में देखी जा रही है. इमामगंज,करपी समेत विभिन्न बाजारों में महिलाओं की टोली साड़ी,कपड़ा समेत पर्व को लेकर सोने चांदी की जितिउया खरीदने में जूट गये है. इस पर्व में महिलाएं अपने पुत्र की सलामती के लिए पूजा-अर्चना शुक्रवार को करेंगे.
बाजारों में साग एवं सब्जी के दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें