सदर प्रखंड कार्यालय पर धरना देते भाजपा कार्यकर्ता.

राज्य सरकार की नकामियां दरसा प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना जहानाबाद : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जेल से रिहा करने व अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगा जनतांत्रिक गंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. कार्यक्रम के तहत जनतांत्रिक गंठबंधन के बैनर तले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 2:47 AM

राज्य सरकार की नकामियां दरसा प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना

जहानाबाद : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जेल से रिहा करने व अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगा जनतांत्रिक गंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. कार्यक्रम के तहत जनतांत्रिक गंठबंधन के बैनर तले आयोजित धरने की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष महेश कुमार सिन्हा ने किया. धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधी फल फूल रहे हैं. राज्य की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.
सरकार के मुखिया नीतीश कुमार रिमोट से सरकार चला रहे हैं. उन्होंने बत्तीस दांत में एक जीभ की बात कह परोक्ष रूप से स्वीकार अपनी बेबसी एवं लाचारी प्रकट कर दी है. राज्य की स्थिति भयावह होने के चलते लोग भय के माहौल में जी रहे है. वक्ताओं ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिहाई पर चुप्पी साधने के कारण राज्य सरकार का नैतिक समर्थन की बात बतायी है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बतौर मुख्यमंत्री के पद पर रहे नीतीश कुमार ने शहाबुद्दीन जैसे अपराधी को बिहार में जगह नहीं देने की बात कही थी, लेकिन आज ठीक उलटा दिखाई दे रहा है. सरकार के नाकामियों को दर्शाते हुए धरना के बाद एक शिष्टमंडल ने बीडीओ से मिलकर अपनी मांग को उचित एवं कार्रवाई के लिए सरकार के यहां भेजने की बात कही. धरने में मुख्य रूप से भाजपा के राधामोहन शर्मा, नरेश कुमार, मंटू कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version