लोक नृत्य के माध्यम से जीवन कौशल का होगा विकास

जहानाबाद नगर : राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लोक नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 40 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि लोक नृत्य के माध्यम से जीवन कौशल विकास को प्रयोगिक ढंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 7:33 AM
जहानाबाद नगर : राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लोक नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 40 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि लोक नृत्य के माध्यम से जीवन कौशल विकास को प्रयोगिक ढंग से सीखने का अवसर प्रदान होता है. लोक नृत्य कला प्रस्तुति का एक सशक्त माध्यम है. इस माध्यम से समाज में हो रही कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. भ्रूण हत्या, नशाखोरी, किशोरावस्था में स्वास्थ्य समस्याएं जैसे विषयों पर लोक नृत्य एवं संगीत के माध्यम से समाज में बदलाव लाया जा सकता है. लोक नृत्य के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक कर अंधविश्वास से उन्हें बाहर निकाला जा सकता है. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आयी छात्र-छात्राओं की टीम ने लोक नृत्य एवं संगीत में अपनी कला का प्रदर्शन किया.
निर्णायक मंडल के अरुण कुमार, संजय कुमार एवं अरुण पासवान द्वारा लोक नृत्य में उच्च विद्यालय नेहालपुर को प्रथम, राज्यसंपोषित बालिका इंटर विद्यालय को द्वितीय तथा गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय को तृतीय स्थान पर चयनित किया. वहीं लोक संगीत प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बौरी को प्रथम ,उच्च विद्यालय गौतमबुद्ध को द्वितीय, राज्यसंपोषित बालिका इंटर विद्यालय को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया. सभी चयनित प्रतिभागी 29 एवं 30 सितंबर को प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version