अपहरण का आरोप लगा युवक को लोगों ने पीटा

जहानाबाद : शहर के राजाबाजार में शुक्रवार को गौतम कुमार नामक एक युवक पर एक बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी गयी. युवक मुख्य रूप से झुनाठी गांव का निवासी है और वह फिलहाल राजाबाजार मुहल्ले में रह रहा है. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 7:34 AM
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार में शुक्रवार को गौतम कुमार नामक एक युवक पर एक बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी गयी. युवक मुख्य रूप से झुनाठी गांव का निवासी है और वह फिलहाल राजाबाजार मुहल्ले में रह रहा है. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित युवक को थाने लायी. हालांकि पुलिस ने घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया है. इस मामले में दोनों ओर से नगर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है. एक आवेदन धनंजय सिंह के द्वारा दिया गया है, जो रिश्ते में आरोपित युवक गौतम के चाचा बताये गये हैं.
उनका आरोप है कि गौतम ने उसके पुत्र का कुछ दिनों पूर्व अपहरण कर लिया था और एक चिट्ठी फेंक कर रंगदारी की मांग की थी. इधर, आरोपित गौतम ने बताया राजाबाजार में उसे साजिश के तहत बुलाया गया था और चोर-चोर का हल्ला कर उसके परिवार के लोगों ने ही मजमा लगाया और उसकी पिटाई की. उधर ,युवक की पत्नी ने भी नगर थाने में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट किये जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस के अनुसार अबतक जो जांच की गयी है उसमें घटना के पीछे पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version