मानवाधिकार का हनन है मुखिया की पिटाई

घटना के विरोध में मुखिया संघ ने निकाला मार्च कारगिल चौक के समीप की सभा जहानाबाद (नगर) : पिछले दिनों सदर प्रखंड की नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ छोटन यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जिला मुखिया संघ द्वारा पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च अस्पताल मोड़ से निकल कर मुख्य मार्ग होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 12:31 AM

घटना के विरोध में मुखिया संघ ने निकाला मार्च

कारगिल चौक के समीप की सभा
जहानाबाद (नगर) : पिछले दिनों सदर प्रखंड की नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ छोटन यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जिला मुखिया संघ द्वारा पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च अस्पताल मोड़ से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए कारगिल चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया. इसका नेतृत्व संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए काको प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल प्रसाद सिंह ने मुखिया की गिरफ्तारी तथा उनके साथ हुई मारपीट की घटना को मानवाधिकार का हनन बताया.
उन्होंने इस बर्बरतापूर्ण घटना की बिहार सरकार से उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषी व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद एवं विधायक अपने-अपने सभा कक्ष में यह प्रश्न उठाये नहीं तो यहां के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि उनके कोई भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.
उन्होंने कहा कि जब तक बीडीओ की गिरफ्तारी नहीं हो जाती मुखिया संघ का कलमबंद आंदोलन चलता रहेगा. सभा को संबोधित करते हुए जिला पर्षद अध्यक्ष आभा रानी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि मुखिया के साथ जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है. इस घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने तथा दोषी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
सभा को काको प्रखंड प्रमुख जितेश कुमार, रतनी प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, जिप सदस्य धर्मेंद्र पासवान, रामबाबू पासवान, अनुराधा सिन्हा, संजीत कुमार, संजय सिंह, अजय यादव, राजदेव सिंह, बब्लू कुमार, रजी अहमद आदि ने संबोधित किया.
प्रदर्शन करते मुखिया संघ के सदस्य.

Next Article

Exit mobile version