10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी के चक्कर में लग जाता है जाम

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त, दो तीन दिनों से परेशान हैं शहरवासी स्कूली बच्चों का भी बुरा हाल जहानाबाद : शहर की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था से जहानाबाद के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. एक तो करैला, दूजा चढ़ा नीम…. कुछ ऐसा ही हाल आज कल जहानाबाद के ट्रैफिक का है. एक तरफ […]

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त, दो तीन दिनों से परेशान हैं शहरवासी

स्कूली बच्चों का भी बुरा हाल
जहानाबाद : शहर की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था से जहानाबाद के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. एक तो करैला, दूजा चढ़ा नीम…. कुछ ऐसा ही हाल आज कल जहानाबाद के ट्रैफिक का है. एक तरफ जहां दरधा नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ता है वहीं दूसरी ओर जाफरगंज से शहर बाजार को जोड़ने वाली पुलिया दरधा नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से प्रभावित है. ऐसे में पूरा ट्रैफिक का लोड एक ही मार्ग पर पड़ जाता है. इसके बावजूद कभी भी गाड़ियां अपनी लेन में नहीं चलती.
जरा सा जाम लगा नहीं कि जल्दी निकलने के चक्कर में गाड़ियों का दूसरी लेन में घुसा देना आम बात है. इस जल्दी के चक्कर में गाड़ियों का फंसना लाजमी है. लिहाजा घंटो जाम में फंसे रहना आम बात हो गयी है. हालांकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की तैनाती भी सुनिश्चित की गयी है. लेकिन हालात के मद्देनजर ऐसा कहा जा सकता है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में ट्रैफिक पुलिस भी नाकाम है.
जल्दी के चक्कर में घंटों जाम में फंस जाते हैं लोग : यूं तो शहर की सड़कों पर यहां वहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. ऊपर से वाहनों की भारी भीड़ से हर रोज लग रहा जाम. सड़क जाम की समस्या से निबटने को ट्रैफिक पुलिस भी उतनी मुस्तैद नहीं दिखती जितना करने का दावा वे करते हैं. जल्दी निकलने के चक्कर में लोग अपना लेन बदल कर दूसरे लेन में प्रवेश कर जाते हैं. जिससे दोनों तरफ की आवाजाही प्रभावित हो जा रही. शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर ही ट्रैफिक वाले दिखायी पड़ते हैं. घंटो जाम लगने के बाद भी इससे निजात दिलाने के लिए पुलिस या प्रशासन का कोई महकमा चहल कदमी करते नहीं दिखायी देते. जिसके कारण लोग अपनी मनमर्जी से रास्ते का सफर तय कर रहे हैं.
स्कूली बच्चों का भी बुरा हाल : सबसे बुरा हाल तो उन स्कूली बच्चों का हो जाता है जो स्कूल से घर जाने के लिए सवार होकर शहर की सड़कों पर निकलते हैं. कभी – कभी बच्चों को घंटो जाम के वजह से भूखे प्यासे रहना पड़ रहा है. लोगों में भी जागरूकता का पूरा अभाव है. एंबुलेंस हो या इमरजेंसी गाड़ियां किसी सूरत में ये इन्हें पास देने को तैयार नहीं होते.
यातायात िनयमों का उल्लंघन करने के कारण कुछ इस तरह लगा जाम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें