भाजपा ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

कोर्ट के आदेश को बताया लोकतंत्र की जीत पूर्व सांसद की रिहाई में बिहार सरकार पर मदद करने का लगाया आरोप जहानाबाद : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को हाईकोर्ट द्वारा दिये गये जमानत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को निरस्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द करने तथा जेल भेजे जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 6:53 AM
कोर्ट के आदेश को बताया लोकतंत्र की जीत
पूर्व सांसद की रिहाई में बिहार सरकार पर मदद करने का लगाया आरोप
जहानाबाद : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को हाईकोर्ट द्वारा दिये गये जमानत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को निरस्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द करने तथा जेल भेजे जाने के बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के अरवल मोड़ पर पटाखा फोड़ फैसले का स्वागत किया है. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए कोर्ट के फैसले पर जश्न मनाया. इन लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करते हुए पुन: जेल भेजने का आदेश सुनाया है. यह लोकतंत्र की जीत है. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने कहा है कि बिहार सरकार ने गलत तरीके से मदद कर शहाबुद्दीन को जेल से रिहा कराया था. जिसका विरोध भाजपा ने लगातार धरना -प्रदर्शन एवं पुतला दहन कर किया था. धरना -प्रदर्शन का सकारात्मक परिणाम आज देखने को मिल रहा है.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इधर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिरंजन ने कहा है कि सूबे की सरकार लगातार बैकफूट पर जा रही है. अदालत का फैसला न्याय की जीत है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से ट्रायल कराने में सरकारी स्तर पर कोताही बरती गयी है वह राजनीतिक -अपराधी गठजोड़ का बड़ा नमूना है. अदालत में हमेशा न्याय की ही जीत होती है. कार्यक्रम में नरेश कुमार, जयप्रकाश केसरी, दामोदर प्रसाद, राजेश केसरी, अम्बिका प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version