सतचंडी यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

कलशयात्रा में शामिल सेवनन गांव के ग्रामीण. जहानाबाद : जिले के सेवनन गांव में आयोजित श्री सतचंडी महायज्ञ एवं मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा के लेकर शनिवार को कलशयात्रा निकाली गयी. आयोजित कलशयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. 01 से 10 अक्तूबर तक दस दिवसीय यज्ञ को लेकर 1001 कलश के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 3:11 AM

कलशयात्रा में शामिल सेवनन गांव के ग्रामीण.

जहानाबाद : जिले के सेवनन गांव में आयोजित श्री सतचंडी महायज्ञ एवं मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा के लेकर शनिवार को कलशयात्रा निकाली गयी. आयोजित कलशयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

01 से 10 अक्तूबर तक दस दिवसीय यज्ञ को लेकर 1001 कलश के साथ महिला- पुरुषों ने भगवानगंज पुनपुन तट से जल भरा. अयोध्या के संजय बाबा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भरे गये जल को भक्तों ने माथे पर लाकर यज्ञ स्थल पर रखा. बैंड- बाजे के साथ निकाले गये कलशयात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी. यज्ञ के आयोजक उदयनारायण सिंह ने बताया कि यज्ञ में शाम के समय संत-महात्मा द्वारा प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version