सुबह से ही लगता है जाम परेशानी . जाम का हुआ आम,लोगों की बढ़ी मुसीबतें
जहानाबाद, नगर : शहर में जाम की समस्या धीरे-धीरे और भी गंभीर होती जा रही है. यह समस्या अब शहरवासियों के लिए नासूर बन गयी है. सुबह होते ही सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जो पूरे दिन शहरवासियों को परेशान करती है. जाम के कारण शहर की सड़कों पर पैदल चलना […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 4, 2016 4:48 AM
जहानाबाद, नगर : शहर में जाम की समस्या धीरे-धीरे और भी गंभीर होती जा रही है. यह समस्या अब शहरवासियों के लिए नासूर बन गयी है. सुबह होते ही सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जो पूरे दिन शहरवासियों को परेशान करती है. जाम के कारण शहर की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों गलियों का सहारा लेना पड़ता है. जाम के कारण वाहन रेंगता दिखायी देते हैं. शहर में जाम की समस्या कोई नई नहीं है.
पहले राजाबाजार रेलवे अंडरपास जाम का मुख्य कारण बना था. वहीं अब दरधा नदी पुल पर बने गड्ढे भी जाम का कारण बनता जा रहा है. वहीं अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बने डायवर्सन बह जाने के कारण भी शहर में वाहनों की संख्या में भारी इजाफा जाम का कारण बन गया है. प्रतिदिन लगने वाली जाम का कोई स्थायी हल नहीं दिख रहा है. जाम में जहां नन्हें-नन्हे स्कूली बच्चे परेशान दिखते हैं..
वहीं अन्य लोग भी इस समस्या को लेकर प्रशासन को कोसते नजर आते हैं.
ध्वस्त है ट्रैफिक व्यवस्था-
शहर में वाहनों का परिचालन सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से हो इसके लिए कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की गयी है. हालांकि ट्रैफिक जवानों की तैनाती के बावजूद शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है. अहले सुबह से ही जाम पूरे शहर को अपने आगोश में ले लेता है. ऐसे में शहरवासियों के साथ ही आम यात्रियों को भी जिल्लत झेलनी पड़ती है.
प्रशासन द्वारा अरवल मोड़, काको मोड़, दरधा पुल आदि के आसपास ट्रैफिक जवानों को तैनात कराया गया है, ताकि वाहनों का परिचालन सुचारू ढंग से होता रहे, लेकिन हालत इस कदर बदतर है कि इन ट्रैफिक जवानों की बातें भी कोई नहीं सुनता. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर राॅग साइड वाहन निकालना अब वाहन चालकों के लिए फैशन बनता जा रहा है.
ध्वस्त डायवर्सन के कारण भी जाम
जहानाबाद से एकंगर-बिहारशरीफ जाने वाली एनएच 110 पर अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बना डायवर्सन बह जाने के कारण इस मार्ग पर चलने वाले वाहन अब शहर से होकर घोसी रोड से गुजर रहे हैं. ऐसे में वाहनों की संख्या में भारी इजाफा होने के कारण भी शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. प्रशासन द्वारा डायवर्सन मरम्मत का कार्य अबतक नहीं कराये जाने के कारण वाहन परिचालन परेशानी के साथ ही जाम का कारण बन रहा है.
वहीं बाढ़ के कारण दरधा नदी में बने दो पुल के ऊपर पानी चढ़ने के बाद से एनएच 83 पर दरधा नदी में बना एक मात्र पुल ही आवागमन के लिए बचा है. ऐसे में वाहनों की भारी संख्या के कारण सुबह से ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जो दिन भर वाहनों को रेंगने के लिए मजबूर कर देती है.
कहते हैं अधिकारी
जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की तैनाती करायी गयी है. वाहनों का परिचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है.
डाॅ नवल किशोर चौधरी