खलासी को बंधक बना ट्रक को किया अगवा
जहानाबाद : शहर के नाका नंबर एक के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ा एक ट्रक को हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर रात खलासी सहित अगवा कर लिया. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज करवायी गयी है. अगवा ट्रक देवकुली गांव के निवासी रामप्रवेश यादव उर्फ मुखिया जी की थी. घटना […]
जहानाबाद : शहर के नाका नंबर एक के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ा एक ट्रक को हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर रात खलासी सहित अगवा कर लिया. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज करवायी गयी है.
अगवा ट्रक देवकुली गांव के निवासी रामप्रवेश यादव उर्फ मुखिया जी की थी. घटना के संबंध में बताया गया है कि उंटा मोहल्ले का निवासी चालक रामकुमार पासवान पुलिस चौकी के ठीक सामने पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा कर अपने घर चला गया था. खलासी रविकुमार ट्रक में सोया था. रात करीब दो बजे हथियारबंद अपराधियों का गिरोह आया और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक को अगवा कर घोषी रोड की तरफ ले गया. बीच रास्ते में एक गांव के समीप हाथ-पैर बांधकर खलासी को अपराधियों ने उतार दिया. इसके बाद खलासी ने घटना की सूचना वाहन मालिक को दी. इसके बाद मंगलवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ट्रक की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.