निर्देश . शहर में फैली गंदगी की शिकायत पर सख्त हुआ नगर परिषद प्रशासन
Advertisement
तो नहीं दिखेगा कूड़ा और गंदगी
निर्देश . शहर में फैली गंदगी की शिकायत पर सख्त हुआ नगर परिषद प्रशासन जहानाबाद : शहर के विभिन्न वार्डों के गली-मुहल्लों में सफाई की मुक्कमल व्यवस्था कराने के लिए नगर परिषद प्रशासन के तेवर तल्ख हो गये हैं. गंदगी की समस्या से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद नप के कार्यपालक […]
जहानाबाद : शहर के विभिन्न वार्डों के गली-मुहल्लों में सफाई की मुक्कमल व्यवस्था कराने के लिए नगर परिषद प्रशासन के तेवर तल्ख हो गये हैं. गंदगी की समस्या से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने सफाई अभियान जोरों पर चलाने का निर्देश दिया है.
सफाई का जिम्मा संभाले सभी एनजीओ के संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे इस मामले में कतई लापरवाही न बरतें. किसी भी गली मुहल्ले से गंदगी की शिकायत मिलने पर संबंधित एनजीओ के विरुद्ध जांचों के बाद कार्रवाई की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि मुहल्लों में नियमित सफाई तो हो ही, दशहरा और मुहर्रम को देखते हुये सफाई व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि किसी भी चौक-चौराहे पर कूड़े का ढेर नहीं दिखे.
कई स्थानों से उठायी गयी गंदगी
दशहरा पर्व के मौके पर ठाकुरबाड़ी, सब्जी मंडी, पंचमहल्ला, मलहचक, स्टेशन रोड, उंटा मोड़, थाना रोड सट्टी मोड़, अरवल मोड़, राजाबाजार, अस्पताल मोड़, नया टोला, सदर अस्पताल के समीप एवं शिवाजी पथ सहित कई प्रमुख स्थानों पर पूजा पंडाल बनाकर वहां भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाती है. नवरात्र शुरू होते ही उक्त स्थानों पर पंडाल बनाकर वहां मां दुर्गे का पाठ श्रद्धालु कर रहे हैं, लेकिन इसके आसपास के इलाके में गंदगी से परेशानी हो रही थी.
इस संबंध में प्रभात खबर में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था. इसे नगर परिषद प्रशासन ने गंभीरता से लिया और एक मुहिम चलाकर सफाई अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस आलोक में मंगलवार को कई स्थानों से कचरे साफ किये गये. मलहचक मोड़, ठाकुरबाड़ी, शिवाजी पथ सहित अन्य स्थानों पर फैली गंदगी ट्रैक्टर और ट्रॉली से उठाया गया. साथ ही अगले तीन-चार दिनों तक लगातार सफाईकर्मियों को हरेक स्थान से गंदगी हटाने का सख्त निर्देश है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने एनजीओ संचालकों को निर्देश दिया है कि वे पर्व त्योहार को देखते हुये सफाई अभियान की मॉनीटरिंग खुद करें. किसी भी तरह की जनशिकायत न मिले. कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार ने मंगलवार को नगर का भ्रमण कर सफाई अभियान का जायजा लिया.
शहर में सफाई अभियान चलाते नपकर्मी.
दुरुस्त किये जायेंगे फटे हुए पाइप
शहर के कुछ स्थान ऐसे हैं जहां जलापूर्ति के लिए जाने वाला पाइप फट गया है. जिससे पानी का रिसाव हो रहा है ऐसी हालत में अनावश्यक पेयजल की बर्बादी तो हो ही रही है. साथ-साथ सड़क पर पानी बहने से वहां जल-जमाव और कीचड़ हो रहा है. सूचना पाकर कार्यपालक पदाधिकारी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुये बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपों को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए पीएचइडी के पास पत्राचार किया जा रहा है, ताकि दशहरे के पूर्व इस समस्या का भी समाधान हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement