शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर शिफ्ट करने को आज याचिका
सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की जमानत रद्द होने के बाद अब उन्हें बिहार से बाहर के जेल में शिफ्ट करने को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में में याचिका दायर करेंगे. गुरुवार को याचिका दायर करने की तैयारी है. तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू ने मो शहाबुद्दीन […]
सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की जमानत रद्द होने के बाद अब उन्हें बिहार से बाहर के जेल में शिफ्ट करने को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में में याचिका दायर करेंगे. गुरुवार को याचिका दायर करने की तैयारी है. तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू ने मो शहाबुद्दीन के सीवान जेल में रहने पर भय का माहौल होने की बात कहते हुए यह मांग की है. राजीव रोशन हत्याकांड में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को हाइकोर्ट से दी गयी जमानत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे निरस्त कर दिया. इसको लेकर मृत राजीव रोशन के पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. मो शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ बिहार
शहाबुद्दीन को बिहार से…
सरकार भी सुप्रीम कोर्ट गयी थी. अब पूर्व सांसद के समर्थक इसे राज्य सरकार की साजिश बताते हुए आंदोलन कर रहे हैं. विभिन्न प्रखंडों में इसको लेकर कैंडल मार्च निकालने के बाद समर्थकों ने जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन किया. इस बीच चंदा बाबू ने मो शहाबुद्दीन को अब मंडल कारागार से हटा कर बिहार से बाहर के जेल में शिफ्ट कराने को लेकर याचिका दायर कराने की बात कही है. चंदा बाबू ने कहा कि याचिका दायर करने के लिए शपथपत्र व अन्य कागजात अपने अधिवक्ता प्रशांत भूषण को भेज दिये हैं. उन्होंने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का आश्वासन दिया है.
चंदा बाबू ने प्रशांत भूषण को शपथपत्र व अन्य कागजात सौंपे