ताजिया के साथ जुलूस निकाला

कलेर : मातम का पर्व मुहर्रम पूरे कलेर प्रखंड में सम्पन्न हो गयी. इस अवसर पर लोगों द्वारा ताजिया के साथ जुलुस भी निकाला गया . मुहर्रम को लेकर उसरी ,वलीदाद ,परासी ,कलेर ,अगानुर ,बेलसार ,मुसेपुर आदि जगहो में पुलिस की विशेष व्यवस्था देखी गयी. इस अवसर पर किसी तरह का अप्रिय घटना घटने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 12:37 AM

कलेर : मातम का पर्व मुहर्रम पूरे कलेर प्रखंड में सम्पन्न हो गयी. इस अवसर पर लोगों द्वारा ताजिया के साथ जुलुस भी निकाला गया . मुहर्रम को लेकर उसरी ,वलीदाद ,परासी ,कलेर ,अगानुर ,बेलसार ,मुसेपुर आदि जगहो में पुलिस की विशेष व्यवस्था देखी गयी. इस अवसर पर किसी तरह का अप्रिय घटना घटने की सुचना नही मिली है.

रतनी.मुहर्रम पर्व के अवसर पर मुसलमान भाइयों ने शकुराबाद बाजार, नारायणपुर, सेसम्बा, कनसुआ,फौलादपुर में ताजिया जुलूस निकाली. अरवल. मुहर्रम पर्व पर क्षेत्र के नगला किंजर, इब्राहिमपुर खैरा बाजार सलेमपुर आदि जगहों पर ताजिया जुलूस निकाला गया . ताजिया जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version