जहानाबाद : रेल थाना क्षेत्र के जहानाबाद कोर्ट हाल्ट से उत्तर होरिलगंज के समीप बुधवार की शाम ट्रेन से कट कर एक अर्धविक्षिप्त युवक की मौत हो गयी. उसके शव की पहचान हो गयी है. मृतक विष्णुकांत (19 वर्ष) गया जिले के कोच थाना अंतर्गत सरवहदा गांव के निवासी चितरंजन कुमार का पुत्र था. घटना की सूचना पाकर रेल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा. परिजनों ने शव की पहचान की है. बताया गया है कि उक्त युवक जहानाबाद स्थित आदर्श नगर न्यू कोर्ट एरिया मुहल्ला स्थित अपनी मौसी के घर आया हुआ था. उसका इलाज एम्स में चल रहा था.