एटीएम से नहीं निकला कैश,लोग हुए बेहाल

जहानाबाद : जिले में विगत पांच दिनो से बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार से बुधवार तक बैंक मे ताला लटके रहने के कारण से कई घरेलू कार्य पैसा के अभाव में लटका रहा. पर्व के मौके पर लगातार पांच दिनो तक बैंक बंद रहने व एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 12:38 AM

जहानाबाद : जिले में विगत पांच दिनो से बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार से बुधवार तक बैंक मे ताला लटके रहने के कारण से कई घरेलू कार्य पैसा के अभाव में लटका रहा. पर्व के मौके पर लगातार पांच दिनो तक बैंक बंद रहने व एक -दो दिनों के बाद एटीएम में पैसा खत्म हो जाने के कारण लोगों को काफी फजीहत हुयी.

आम लोगों को जरूरी काम पड़ने पर एटीएम के दिवाला होने व पैसा का निकासी नही होने के चलते आसपास के लोगो से कर्जा लेने को मजबूर दिखे. उपभोक्ता अमैन निवासी अखलेश कुमार बताते है कि पांच दिनो से बैंक बंद रहने के चलते पैसे के अभाव में घर निर्माण का कार्य ठप पड़ा है. बैंक के एटीएम से पैसा निकलना बंद हो गया है. ऐसे में आम लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.लोग आस-पड़ोस से सहायता ले घरेलू कार्य का निपटारा किसी तरह कर रहे हैं.

शनिवार से बुधवार तक बैंक में लटके रहे ताले
आसपास के लोगों से सहायता लेने को मजबूर दिखे लोग

Next Article

Exit mobile version