सैन्यकर्मी के घर से तीन लाख के सामान की चोरी
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत कनौदी गांव के निवासी राजकिशोर प्रसाद के घर में चोरी हो गयी. इनके घर से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सामान ले भागे. खाली घर पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. दशहरा के दिन चोरी की इस घटना का खुलासा हुआ. […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत कनौदी गांव के निवासी राजकिशोर प्रसाद के घर में चोरी हो गयी. इनके घर से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सामान ले भागे. खाली घर पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. दशहरा के दिन चोरी की इस घटना का खुलासा हुआ. राजकिशोर प्रसाद थल सेना में जेसीओ क्लर्क के पद पर रांची में पदस्थापित हैं. इस संबंध में उनकी पत्नी संजू कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया गया है कि उक्त सैन्य कर्मी अपनी ड्यूटी पर थे. उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ दानापुर में रह रही थी. उनके बच्चे वहीं पढ़ाई करते हैं. जब विजयादशमी के दिन उक्त महिला अपने घर कनौदी आयी, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोरों ने उनके मेन गेट का ताला तोड़ दिया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, कीमती बरतन एवं कपड़े, कंप्यूटर अन्य महत्वपूर्ण कागजात समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति ले भागा. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. सूचना पाकर कड़ौना ओपी की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.