क्षमता से अधिक लोग सवार थे नाव पर

जहानाबाद : जल्दबाजी से बिगड़ा संतुलन और डूब गयी नाव नदी पार कर बड़ी संख्या में ग्रामीण सुल्तानपुर घाट से जाते हैं खिजरसराय जिले के मखदुपुर प्रखंड के सुल्तानपुर और गया जिले के खिजरसराय के बीच फल्गु नदी पार करने के लिए नाव ही सहारा है. ग्रामीणों में मेला देखने जाने की जल्दबाजी से नाविक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:10 AM

जहानाबाद : जल्दबाजी से बिगड़ा संतुलन और डूब गयी नाव

नदी पार कर बड़ी संख्या में ग्रामीण सुल्तानपुर घाट से जाते हैं खिजरसराय
जिले के मखदुपुर प्रखंड के सुल्तानपुर और गया जिले के खिजरसराय के बीच फल्गु नदी पार करने के लिए नाव ही सहारा है. ग्रामीणों में मेला देखने जाने की जल्दबाजी से नाविक ने संतुलन खो दिया, जिससे हादसा हुआ. एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाने-आने वाले लोग बड़ी संख्या में नदी के दोनों किनारे पर मौजूद थे.
विजयादशमी के दिन सुल्तानपुर घाट से खिजरसराय के पंचमहल्ला घाट तक जाने के लिए जब नाव खुली तो उसपर क्षमता से अधिक करीब 40-45 लोग सवार हो गये थे. नाव खिजरसराय की तरफ नदी घाट पर पहुंचने ही वाली थी कि नाव की एक तरफ हो गये.
चारों तरफ पसरा था मातम :
महिलाओं की चित्कार से लोगों की आंखों में आंसू आ गये. नाव हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें प्रियंका और रोहित दोनो सगे भाई-बहन थे. वहीं, पूजा और भारती कुमारी सगी बहने थी. घटना की शाम दो शवों को निकाला गया था. वहीं, पटना से आयी एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को कड़ी मशक्कत कर अन्य शवों को निकाला.

Next Article

Exit mobile version