लापता मासूम का शव मिला,परिजनों में कोहराम

जहानाबाद : जिले के काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत रमदानी गांव के समीप यमुनईया नदी के किनारे शुक्रवार को चार वर्षीय एक मासूम बच्चे की लाश मिली. पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी थी. मृत बच्चा रमदानी गांव के निवासी ललित मोहन मिश्र का पुत्र था. उसका नाम शुभम कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 5:18 AM
जहानाबाद : जिले के काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत रमदानी गांव के समीप यमुनईया नदी के किनारे शुक्रवार को चार वर्षीय एक मासूम बच्चे की लाश मिली. पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी थी. मृत बच्चा रमदानी गांव के निवासी ललित मोहन मिश्र का पुत्र था. उसका नाम शुभम कुमार था. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया गया है कि उक्त मासूम चार दिनों पूर्व घर से लापता था. परिवार के लोग काफी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. यमुनइया नदी में जब पानी कमी तो एक बच्चे का शव गांव के समीप ही नदी किनारे झाड़ी में अटकी हुई देखी गयी.
हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. बच्चे की पहचान शुभम के रूप में की गयी. बताया जाता है कि घुमते हुए उक्त बच्चा नदी किनारे चला गया था और उसी दौरान नदी में आयी बाढ़ के पानी में वह डूब गया. उसका शरीर पूरी तरह फुला हुआ था.
पानी कमने पर झाड़ी में उसकी लाश अटकी हुई थी. शव मिलते ही उसके परिवार और गांव में कोहराम मच गया. घर की महिलाओं के रूदन-क्रंदन से वहां मौजूद लोगों की आखें नम हो जा रही थी. इस सिलसिले में भेलावर ओपी में पानी में डूबने से हुई मौत से संबंधित मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version