मटौर में युवती की गरदन रेतकर हत्या,एफआइआर

टेहटा ओपी के मटौर गांव में हुई घटना जहानाबाद/मखदुमपुर : जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी अंतर्गत मटौर गांव के निवासी नरेश साव की पुत्री मीनू कुमारी (18वर्ष) की अपराधियों ने गर्दन रेतकर नृशंस हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुई. हत्या करने का आरोप समीप के गांव मिल्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:40 AM

टेहटा ओपी के मटौर गांव में हुई घटना

जहानाबाद/मखदुमपुर : जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी अंतर्गत मटौर गांव के निवासी नरेश साव की पुत्री मीनू कुमारी (18वर्ष) की अपराधियों ने गर्दन रेतकर नृशंस हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुई. हत्या करने का आरोप समीप के गांव मिल्की का निवासी युवक जितेंद्र कुमार पर लगाया गया है. हत्या की घटना के संबंध में मृत युवती की मां कुसूम देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें युवक जितेंद्र कुमार को नामजद बनाया गया है.
सूचना पाकर टेहटा ओपी की पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि नरेश साव के घर में एक भी पुरुष नहीं थे. उक्त युवती अपनी मां और बहन के साथ घर में थी. रात करीब 11 बजे नकाबपोश अपराधी उसके घर में घुसा और तीनों को बंधक बना लिया. इसके बाद मां एवं बहन को किनारे कर युवती मीनू की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये.
मोबाइल फोन पर करता था परेशान : घटना के सिलसिले में टेहटा ओपी के प्रभारी ज्योति बसू ने बताया कि मृत युवती की मां का कहना है कि आरोपित युवक जितेंद्र कई दिनों से मोबाइल फोन से परेशान किया करता था. युवती से बात कराने के लिए धमकी दिया करता था. बात नहीं कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देता था. पुलिस के अनुसार अनुसंधान में पाया गया है
कि युवक जितेंद्र उक्त युवती से एक तरफा प्यार करता था. लड़की इसका विरोध करती थी. इसी कारणवश युवक ने शुक्रवार की रात अपने चेहरे को ढक कर घर में घुसा और हत्या की घटना को अंजाम दिया. मृत युवती की मां के सामने हिंसा की उक्त घटना घटी. इस सिलसिले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. आरोपित युवक को पकड़ने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार पप्पु ने घटना की निंदा की है और दोषियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version