ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिया जिलास्तरीय एक दिवसीय धरना

अरवल (ग्रामीण) : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रालोसपा जिला इकाई के तत्वावधान में आम नागरिकों की विभिन्न प्रकार की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलास्तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थक शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि बाढ़ से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

अरवल (ग्रामीण) : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रालोसपा जिला इकाई के तत्वावधान में आम नागरिकों की विभिन्न प्रकार की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलास्तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थक शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि बाढ़ से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन अभी तक बिहार सरकार द्वारा मुआवजा की राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उसके कारण किसानों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

अगर किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं दिया गया, तो रालोसपा उग्र आंदोलन शुरू करेगी. वहीं वृद्धावस्था पेंशनधारी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. उपविकास आयुक्त अरवल द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ असंसदीय एवं अपमान जनक भाषा का प्रयोग किये जाने पर आक्रोश प्रकट किया.

धरना सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरबिंद कुमार निषाद ने की. सभा को सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह उर्फ बटेर, सत्येंद्र कुशवाहा, नवल किशोर, शिव कुमार पासवान, कामता प्रसाद कुशवाहा, युवा नेता सुदामा पासवान ने संबोधित किया. सभा में अखिलेश सिंह, शंभु शर्मा, दीनानाथ शर्मा, विनय सिंह, शिव नंदन शर्मा समेत कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version