बगैर कूपन लिये बैरंग लौटे उपभोक्ता

जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन पंचायत भवन में कई दिनों से चल रहे कूपन वितरण का कार्य गुरुवार को नहीं होने से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा. पंचायत सचिव व राशन-किरासन वितरण में लगे एक शिक्षक के वितरण स्थल पर नहीं पहुंचने से सैकड़ों के तादाद में पहुंचे उपभोक्ताओं को बगैर कूपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:28 AM

जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन पंचायत भवन में कई दिनों से चल रहे कूपन वितरण का कार्य गुरुवार को नहीं होने से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा. पंचायत सचिव व राशन-किरासन वितरण में लगे एक शिक्षक के वितरण स्थल पर नहीं पहुंचने से सैकड़ों के तादाद में पहुंचे उपभोक्ताओं को बगैर कूपन लिये बैरंग घर वापस लौटना पड़ा.

ग्रामीणों का कहना है कि कूपन वितरण के दौरान कर्मी दस बजे के बाद आते हैं तथा दो बजे के बाद चले जाते हैं. कर्मी के वितरण स्थल पर कम समय तक रहने के कारण बिना कूपन लिये लौटना पड़ता है. अमैन मठिया निवासी राधे यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व भी कूपन वितरण नहीं करने की बात कह लोगों को घर लौटा दिया गया था. लेकिन पुन: दोपहर के बाद कर्मी द्वारा अपने चहेते को बुलाकर कूपन बांट दिया गया. इधर बीडीओ ने कहा िक पंचायत सचिव की तबियत खराब होने के कारण कूपन वितरण नहीं हुआ.

मारपीट में सात घायल
मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के खसखोरी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में सात व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खसखोरी गांव में हुए भूमि विवाद में गंगा यादव ,अशोक कुमार , रामकिशुन यादव , करिश्मा कुमारी , कमला देवी ,ईश्वरी यादव तथा बाढ़न यादव घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version