बगैर कूपन लिये बैरंग लौटे उपभोक्ता
जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन पंचायत भवन में कई दिनों से चल रहे कूपन वितरण का कार्य गुरुवार को नहीं होने से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा. पंचायत सचिव व राशन-किरासन वितरण में लगे एक शिक्षक के वितरण स्थल पर नहीं पहुंचने से सैकड़ों के तादाद में पहुंचे उपभोक्ताओं को बगैर कूपन […]
जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन पंचायत भवन में कई दिनों से चल रहे कूपन वितरण का कार्य गुरुवार को नहीं होने से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा. पंचायत सचिव व राशन-किरासन वितरण में लगे एक शिक्षक के वितरण स्थल पर नहीं पहुंचने से सैकड़ों के तादाद में पहुंचे उपभोक्ताओं को बगैर कूपन लिये बैरंग घर वापस लौटना पड़ा.
ग्रामीणों का कहना है कि कूपन वितरण के दौरान कर्मी दस बजे के बाद आते हैं तथा दो बजे के बाद चले जाते हैं. कर्मी के वितरण स्थल पर कम समय तक रहने के कारण बिना कूपन लिये लौटना पड़ता है. अमैन मठिया निवासी राधे यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व भी कूपन वितरण नहीं करने की बात कह लोगों को घर लौटा दिया गया था. लेकिन पुन: दोपहर के बाद कर्मी द्वारा अपने चहेते को बुलाकर कूपन बांट दिया गया. इधर बीडीओ ने कहा िक पंचायत सचिव की तबियत खराब होने के कारण कूपन वितरण नहीं हुआ.