मतदाता सूची में लिंगानुपात को ठीक कराया जाये : डीएम
जहानाबाद नगर: आगामी 23 अक्तूबर को आयोजित मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में 23 अक्तूबर को विशेष पुनरीक्षण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर विशेष रूप से […]
जहानाबाद नगर: आगामी 23 अक्तूबर को आयोजित मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में 23 अक्तूबर को विशेष पुनरीक्षण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर विशेष रूप से महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य करेंगे. डीएम ने मतदाता सूची में लिंगानुपात को ठीक करने का निर्देश देते हुए कहा कि विशेष पुनरीक्षण दिवस के मौके पर मतदाता सूची से फर्जी वोटरों का नाम हटाने तथा जिन मतदाताओं का फोटो सही नहीं है उसे ठीक कराने से संबंधित कार्य कराया जायेगा.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विशेष पुनरीक्षण दिवस पर सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करायें कि बीएलओ अपना कार्य सही ढंग से कर रहे हैं या नहीं. बैठक में विधान परिषद चुनाव को लेकर भी आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया. मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा सूची में जो नाम है उसकी जांच सही तरीके से कराने को कहा गया. बैठक में सहायक समाहर्ता घनश्याम मीणा, एसडीएम डाॅ. नवल किशोर चौधरी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आरके कर्मशील, सभी बीडीओ एवं चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी शामिल थे.