जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिला के कढौना पुलिस चौकी के अंतर्गत सिकरिया गांव से दो साल पूर्व एक पंचायत सेवक से राशि लूट मामले में आज एक पूर्व नक्सली कमांडर को धर दबोचा. काको थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पूर्व नक्सली कमांडर का नाम शत्रुघ्न उर्फ मुरली है जो इलाके में दो साल पहले एक पंचायत सेवक से तीन लाख 55 हजार रुपये लूट के मामले में वांछित था.
उन्होंने बताया कि पूर्व नक्सली कमांडर वर्ष 2005 के जहानाबाद जेल ब्रेक और रेल गुमटी उड़ाने सहित कई मामलों में अदालत से जमानत पर है.