”भाजपा वंश, जाति व मजहब की पार्टी नहीं”
हिसुआ : भाजपा वंश, जाति, परिवार व मजहब की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक अधिष्ठान है. हमारे सिद्धांत की अभिव्यक्ति भारत माता की जय के उद्घोष से होता है. हम भारत ( भूमि), माता (संस्कृति) व जय (जनआकांक्षा) को व्यक्त करते हैं. भू-जन, संस्कृति के संघात से ही राष्ट्र बनते हैं. इसी लिए देशभक्ति […]
हिसुआ : भाजपा वंश, जाति, परिवार व मजहब की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक अधिष्ठान है. हमारे सिद्धांत की अभिव्यक्ति भारत माता की जय के उद्घोष से होता है. हम भारत ( भूमि), माता (संस्कृति) व जय (जनआकांक्षा) को व्यक्त करते हैं. भू-जन, संस्कृति के संघात से ही राष्ट्र बनते हैं. इसी लिए देशभक्ति हमारे काम का आधार है. यह बातें भाजपा संगठन प्रभारी नागेंद्र ने गुरुवार को इंटर विद्यालय हिसुआ में भाजपा के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के शुरुआत के मौके पर कहीं.
उन्होंने भाजपा को राष्ट्रवाद की पार्टी बताया. उन्होंने जदयू, राजद, समाजवादी, कांग्रेस आदि पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू व्यक्तिवाद की पार्टी है, तो राजद, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी को परिवारवाद की पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि राजद में कोई बड़ा व प्रतिभावान कार्यकर्ता हो भी जाये तो उसे बड़ा पद नहीं मिलेगा. विधायक अनिल सिंह ने भाजपा को देश की सबसे बेहतर पार्टी व कार्यकर्ताओं की पार्टी बताते हुए इसे बूथ स्तर पर मजबूत करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि शिविर में तीनों प्रखंड हिसुआ, नरहट व अकबरपुर के कार्यकर्ता भारी संख्या में जुटे हैं, यह हमारी पार्टी की मजबूती को दर्शाता है. कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी शक्ति हैं और उस शक्ति को हम यहां पर देख रहे हैं. सभी में ऊर्जा, उत्साह व उमंग दिख रहा है. शिविर की शुरुआत परिसर में राष्ट्र का तिरंगा फहरा कर हुआ, इसके बाद दीप जला व पार्टी के संस्थापकों की तसवीर पर माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ.