11 ओवर लोडेड ट्रक जब्त

जहानाबाद सदर : एमवीआई अर्चना कुमारी ने आज पटना-गया मुख्य मार्ग पर कड़ौना ओपी के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलायी. वाहन जांच के दौरान उन्होंने 11 ओवर लोडेड ट्रक को जब्त किया. जब्त 11 ओवर लोडेड ट्रक में से चार ओवर लोडेड ट्रक से उन्होंने 60 हजार रुपया जुर्माना की वसूली की. अन्य जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:07 AM

जहानाबाद सदर : एमवीआई अर्चना कुमारी ने आज पटना-गया मुख्य मार्ग पर कड़ौना ओपी के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलायी. वाहन जांच के दौरान उन्होंने 11 ओवर लोडेड ट्रक को जब्त किया. जब्त 11 ओवर लोडेड ट्रक में से चार ओवर लोडेड ट्रक से उन्होंने 60 हजार रुपया जुर्माना की वसूली की. अन्य जब्त ट्रक को सीज कर कड़ौना ओपी पर रखा गया है. एमवीआई द्वारा ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान से ओवर लोडेड चलने वाले वाहन चालकों में दिनभर हड़कंप मचा रहा.

Next Article

Exit mobile version