बाजारों में बढ़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी

त्योहार . पटाखों और दीपों से सज गया बाजार, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त, लोगों में दिखा उत्साह जहानाबाद : दीपों के पर्व का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है. दीपावली को लेकर पिछले एक सप्ताह से बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही थी. खरीदारी को लेकर जाम का नजारा कई दिनों से बना हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:24 AM

त्योहार . पटाखों और दीपों से सज गया बाजार, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त, लोगों में दिखा उत्साह

जहानाबाद : दीपों के पर्व का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है. दीपावली को लेकर पिछले एक सप्ताह से बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही थी. खरीदारी को लेकर जाम का नजारा कई दिनों से बना हुआ है. लोग अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों की सफाई कर लक्ष्मी-गणेश की अाराधना के लिए तैयार हो गये हैं.
दीपावली को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़ :दीपावली को लेकर शनिवार को बाजारों में भारी भीड़ देखी गयी.शहर के मलहचक मोड़, स्टेेशन रोड आदि जगहों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही . लोग मोमबत्ती, पटाखा, मिट्टी के दीप, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा समेत अन्य सामानों की खरीदारी में लगे रहे. मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी.
लक्ष्मी पूजा को लेकर मिठाई के दुकानों में लड्डू की जम कर बिक्री हुई. भीड़ को लेकर पूरे दिन जाम का नजारा बना रहा.दीपावली को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे अपने अभिभावक के साथ बाजारों में मनपसंद पटाखे खरीद रहे हैं. वहीं दीपों के त्योहार को लेकर लोग अपने-अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाया है. बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी की छटा देखते ही बन रही है. दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त िकये गये हैं.
अरवल : दीपावली पर्व को लेकर जिले क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी इलाके के कई स्थानों पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं लोग अपने-अपने घरों का रंग-रोगन कर मां लक्ष्मी की आगमन की तैयारी में लगे हैं. कलाकार मां लक्ष्मी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
कई स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा -अर्चना के लिए तैयारी की जा रही है. वहीं दीपावली को लेकर स्थानीय बाजारों में खरीदारी की भीड़ देखी जा रही है. लोग अपने-अपने हिसाब से खरीदारी करने में लगे हैं. पूजा सामग्री व पटाखे की दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ी रही है.
दीपावली की पूर्व संध्या पर पटाखे की खरीदारी करते लोग.

Next Article

Exit mobile version