आंगनबाड़ी सहायिका की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या, आरोपित जीजा फरार
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक आंगनबाड़ी सहायिका की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक सहायिका अपनी बहन को पीटता देख बचाने गयी थी. इस दौरान उसकी बहन के पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके […]
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक आंगनबाड़ी सहायिका की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक सहायिका अपनी बहन को पीटता देख बचाने गयी थी. इस दौरान उसकी बहन के पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
घटना जहानाबाद के घोसी थाना के देहूनी गांव की है.बतायाजाताहै किमृतक आंगनबाड़ी सहायिका ने ही अपनी छोटी बहन की शादी आरोपी से करायी थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से हीवह शराब का नशा कर हमेशा अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. बुधवार को भी आराेपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था.इसी बीचमृतका अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए उसके घर गयी.जिसकेबाद शराब के नशे में उसकी बहन के पति ने घर में रखे कुल्हाड़ी सेउसके शरीर पर कई बार प्रहार किया. जिससे मौके पर हीउसकी मौत हो गयी.
वारदातको अंजामदेने केबादवह मौकेसे भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आरोपी बहन के पति कीतलाशमेंलगातार छापेमारी कर रही है.