छात्रा के अपहरण की आशंका, प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : शहर के मखदुमाबाद मुहल्ला में रहने वाली 16 वर्षीया एक छात्रा विगत तीन दिनों से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. छात्रा का अपहरण कर लिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस सिलसिले में मखदुमाबाद के निवासी मो. आसिफ अंसारी ने नगर थाने […]
जहानाबाद : शहर के मखदुमाबाद मुहल्ला में रहने वाली 16 वर्षीया एक छात्रा विगत तीन दिनों से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. छात्रा का अपहरण कर लिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस सिलसिले में मखदुमाबाद के निवासी मो. आसिफ अंसारी ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करा आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उनकी नाबालिग पुत्री 30 अक्तूबर की शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं लौटी. अपने सभी सगे संबंधियों एवं लड़की की सहेलियों से संपर्क साधा लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. थक हार कर छात्रा के पिता ने अपनी पुत्री के लापता होने की सूचना नगर थाने मे दी. उन्होंने आशंका
व्यक्त की है कि पढ़ने के लिए घर से निकली उनकी बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जूट गयी है.