Advertisement
घाटों को साफ कर बनाया गया आकर्षक
जहानाबाद : महापर्व को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों की बेहतर तरीके से सफाई करायी गयी है. घाटों को आकर्षक बनाने के लिए उनकी रंगाई पुताई भी करायी गयी है. छठ घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाने के साथ ही नदियों एवं सरोवरों में बैरिकेटिंग कराया गया है, ताकि कहीं पर […]
जहानाबाद : महापर्व को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों की बेहतर तरीके से सफाई करायी गयी है. घाटों को आकर्षक बनाने के लिए उनकी रंगाई पुताई भी करायी गयी है. छठ घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाने के साथ ही नदियों एवं सरोवरों में बैरिकेटिंग कराया गया है, ताकि कहीं पर भी किसी तरह का हादसा नहीं हो. छठ घाटों पर रोशनी की भरपूर व्यवस्था के साथ ही अस्थायी शौचालय तथा महिलाओं के लिए कपड़ा चेंज करने का रूम बनाया गया है.
छठ व्रतियों को घाट पर आने जाने में परेशानी नहीं हो इसे देखते हुए छठ घाटों पर आने वाले सभी रास्तों की साफ सफाई की व्यवस्था करायी गयी है. छठ घाटों पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है.
छठ गीतों से गूंज रहा छठ घाट : लोक आस्था के महापर्व को लेकर पूरे जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. चारों तरफ छठी मइया के गीत की गूंज सुनाई दे रही है. जिन घरों में छठ पूजा हो रहा है उन घरों से छठ गीतों की आवाज आ रही है. वहीं छठ घाटों पर भी छठ गीत सुने जा रहे हैं. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में छठ गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement