ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर में तीन लोग घायल
जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद घोसी मुख्य मार्ग पर भेलावार ओपी क्षेत्र के दक्षिणी गांव के समीप ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे विशेष इलाज […]
जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद घोसी मुख्य मार्ग पर भेलावार ओपी क्षेत्र के दक्षिणी गांव के समीप ट्रैक्टर व टेंपो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.
घायलों में काको थाना क्षेत्र के काजीसराय निवासी मो चुन्नू (30 वर्ष),सुरेंद्र साव (45 वर्ष), संतोष चौधरी (21 वर्ष) शामिल हैं. बताया जाता है कि तीनों टेंपो से रात्रि करीब नौ बजे जिला मुख्यालय से अपने घर काजीसराय जा रहे थे.रास्ते में दक्षिणी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गयी.