कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री का स्वागत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्वागत में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता मंत्री जीअखंड में भाग लेने जा रहे थे पिंजौर जहानाबाद : मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पिंजौर में हो रहे अखंड में भाग लेने के लिए जा रहे थे. केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता […]
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्वागत में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता
मंत्री जीअखंड में भाग लेने जा रहे थे पिंजौर
जहानाबाद : मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पिंजौर में हो रहे अखंड में भाग लेने के लिए जा रहे थे. केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता खड़े थे.
जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा के नेतृत्व में वरीय कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज अरवल मोड़ के समीप फूल माला लेकर खड़ी दिखी वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष शशिरंजन भी अपने समर्थकों के साथ कृष्णपुरी कॉलोनी के समीप मंत्री के स्वागत में खड़े थे. मंत्री जी का काफिला दोनों जगह रुका और फिर पिंजौर मे हो रहे अखंड में भाग लेने चले गये. इस बीच मंत्री जी पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुए. इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ-साथ प्रांतीय नेता अजीत शर्मा, नरेश कुमार, राधामोहन शर्मा, रामशुभग शर्मा, रामजनम शर्मा, सत्कार, मंटू, राकेश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
भारत सरकार के लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने सूबे की सरकार द्वारा लागू किये गये शराबबंदी कानून को अंधा कानून बताया. साथ ही कहा की जबसे शराबबंदी लागू हुई है तब से तस्करी का खेल भी शुरू हो गया.
पैसे की चाहत में कई लोग इस दलदल में समाते चले जा रहे हैं. सरकार तस्करी को रोकने में पूरी तरह से विफल है. अब तो घर-घर शराब पहुंच रहा है.पहले लोग सड़क पर खड़े होकर शराब लेते थे अब घर से एक फोन करने पर शराब हाजिर है. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून हर हाल में लागू होनी चाहिए.