समय-सीमा बताएं और काम करें पूरा : डीएम
पटना/पटना सिटी : प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपना-अपना काम कब तक पूरा करेंगे यह बताएं क्योंकि समय कम है और काम बहुत. निर्देश के बाद भी काम में कोताही हो रही है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पंजाबी भाषा का प्रशिक्षण भी 100 लोगों को दिया जायेगा ताकि […]
पटना/पटना सिटी : प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपना-अपना काम कब तक पूरा करेंगे यह बताएं क्योंकि समय कम है और काम बहुत. निर्देश के बाद भी काम में कोताही हो रही है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पंजाबी भाषा का प्रशिक्षण भी 100 लोगों को दिया जायेगा ताकि आनेवाली संगत को उसी भाषा में सहायता प्रदान की जाये.
यह बात मंगलवार को शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कही.ये बातें मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने रामदेव महतो सामुदायिक भवन में गुरुपर्व की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के बाद समेकित मेला कार्यालय का प्रारंभ किया, जिसमें सभी विभागों का मेला कार्यालय इस भवन में स्थापित रहेगा.
इसी कड़ी में 12 नवंबर को पटना सिटी में बैठक होगी, जिसमें स्थानीय नागरिक मौजूद रहेंगे और 13 नवंबर को पंजाबी भाषा में खुलनेवाले मे आइ हेल्प यू काउंटर पर रहनेवालों लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा.
डीएम बैठक के बाद उन इलाकों व गलियों में गये, जहां से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वहां भी काम अभी पूरा नहीं हुआ था. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को अंतिम वार्निंग देते हुए अतिक्रमण जल्द हटाने का निर्देश दिया . बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बिजली आपूर्ति व लटके तार को जल्द ठीक कराने को कहा है. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी एवं अन्य प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी एवं तकनीकी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
तख्त साहिब में बैठक : सामुदायिक भवन में बैठक के उपरांत जिलाधिकारी पदाधिकारियों के साथ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे. जहां पर गुरुपर्व के नोडल पदाधिकारी व राज्य के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग के साथ शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों पर चर्चा की. जिलाधिकारी ने कहा कि कमेटी जरूरत की सूची बना कर दे.