पीएम का संदेश आते ही दिखने लगा असर
भ्रष्टाचारियों पर लगेगी लगाम, लोगों ने सराहा एटीएम पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़ जहानाबाद : पीएम का संदेश आते ही बाजारों में संदेश का दिखने लगा असर. हजार और पांच सौ के नोटों पर लगे वैन के बाद दुकानदार भी अब इन नोटों को लेने में गुरेज करने लगे हैं. कई खरीदारों को तो बैरंग […]
भ्रष्टाचारियों पर लगेगी लगाम, लोगों ने सराहा
एटीएम पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़
जहानाबाद : पीएम का संदेश आते ही बाजारों में संदेश का दिखने लगा असर. हजार और पांच सौ के नोटों पर लगे वैन के बाद दुकानदार भी अब इन नोटों को लेने में गुरेज करने लगे हैं. कई खरीदारों को तो बैरंग वापस लौटना पड़ा है. खबरों की सत्यता को समझे बगैर ही दुकानदारों ने पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है. पीएम ने यह जरूर कहा कि 8-9नवंबर की मध्य रात्रि से हजार और पांच सौ के नोट बंद हो जायेगें लेकिन पुराने नोटों को हर हाल में 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने बैंक या डाकघरों के खातों में जमा करवा सकते हैं.
हालांकि समयावधि खत्म होने के बाद भी वैसे लोगों को आगे भी आखिरी अवसर दिया जायेगा जो तय समय तक पैसे जमा नहीं कर सकेगें. वहीं इसके अलावा अन्य सभी नोटें और सिक्कों का नियमित लेनदेन होता रहेगा. पेट्रोल पंप और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी. कुछ इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर, हवाई अड्डों में टिकट खरीदने एवं अस्पतालों में भुगतान के लिए पुराने नोट मान्य होंगें. वहीं शहर के इक्के-दुक्के खुले एटीएम पर ग्राहकों की लंबी लाइन लगी है.