9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

प्रतियोिगता.राज्य स्तरीय जूनियर-सब जूनियर- मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन डीएम व एसपी ने किया टूर्नामेंट का उदघाटन जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर-सब जूनियर-मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से रिबन काट […]

प्रतियोिगता.राज्य स्तरीय जूनियर-सब जूनियर- मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

डीएम व एसपी ने किया टूर्नामेंट का उदघाटन
जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर-सब जूनियर-मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर तथा बैडमिंटन खेलकर किया. इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत डीएम ने कहा कि जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गर्व की बात है.
जिले के खिलाड़ियों को खेल का बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें सुविधाएं भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके कारण कई खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम रोशन कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि जिले में खेल का बेहतर माहौल होने के कारण ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां कराया जा रहा है. जिले के खिलाड़ी भी काफी प्रतिभावान है जो अपने प्रतिभा के दम पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में जिले का नाम किया है.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपना तथा अपने जिले का नाम रोशन करें. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने प्रतिभा के अनुरूप खेलें उन्हें सफलता मिलेगी. जिला बैडमिंटन एसोशिएसन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों से करीब 180 से अधिक खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं. उद्घाटन के उपरांत क्वालीफाई मैच खेला गया. जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि क्वालीफाई मैच का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. उद्घाटन समारोह में जिप अध्यक्षा आभा रानी, नप के मुख्य पार्षद देवकली देवी, एएसपी संजय कुमार सिंह, डाॅ के राजन के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें