22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी कर विवाहित युवती से करा दी शादी

युवक ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी युवती, उसके माता-पिता व भाई समेत सात नामजद जहानाबाद : लड़के व उसके परिवार वालों को धोखे में रख कर जालसाजी के तहत एक युवक की शादी विवाहित युवती के साथ करा दिया गया. इस सिलसिले में शहर के प्रेम नगर होरिलगंज मुहल्ला निवासी युवक शिशिर शर्मा […]

युवक ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

युवती, उसके माता-पिता व भाई समेत सात नामजद

जहानाबाद : लड़के व उसके परिवार वालों को धोखे में रख कर जालसाजी के तहत एक युवक की शादी विवाहित युवती के साथ करा दिया गया. इस सिलसिले में शहर के प्रेम नगर होरिलगंज मुहल्ला निवासी युवक शिशिर शर्मा उर्फ शिशिर कुमार कौंडिल्य ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है, जिसमें मखदुमपुर थाने के खलकोचक गांव निवासी युवती नीतू शर्मा, लड़की की मां रेणू शर्मा, पिता देवेंद्र शर्मा, भाई जितेश शर्मा व निलेश शर्मा के अलावा शादी कराने वाले अगुआ खलकोचक के ही विनोद शर्मा व परसबिगहा थाने के डोहिया गांव निवासी अनिल शर्मा को अभियुक्त बनाया है. एफआइआर के अनुसार, नीतू और शिशिर की शादी 11 जून, 2015 को हुई थी.

उक्त शादी में विनोद शर्मा और अनिल शर्मा ने अगुआ की भूमिका निभायी थी. मुकदमे के सूचक युवक शिशिर कुमार ने एफआइआर में जिक्र किया है कि शादी के उपरांत युवती नीतू शर्मा मात्र दो-तीन दिनों तक ही उसके घर में रही. इस दौरान दोनों में कभी पति-पत्नी का रिश्ता नहीं रहा. शादी के 43 दिनों बाद युवती ने शकरपुर, दिल्ली-92 थाने में सूचक के खिलाफ घरेलू हिंसा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया. युवक को इस बीच पता चला कि नीतू पहले से ही शादीशुदा थी.

उसकी शादी वर्ष 2012 में ही उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी संजय गौतम के साथ हुई थी. एफआइआर के साथ एकरारनामा पत्र संलग्न किया गया है, जिसमें नीतू और संजय का नाम बतौर पति-पत्नी के रूप में दर्ज होना बताया गया है. प्राथमिकी में युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि जब इस बात का पता चला और लड़की व उसके परिवार वालों से पूछा गया, तो उन लोगों द्वारा जान से मार डालने की धमकी दी गयी. मोबाइल फोन पर भी गाली-गलौज किया गया. नगर थाने की पुलिस कांड संख्या 551/16 दर्ज कर मामले का जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें