सड़क का हाल हुआ बदतर

जहानाबाद सदर : बरबट्टा-एसएसकॉलेज पथ की हालत इन दिनों काफी जर्जर है. बरबट्टा से लेकर धनगांवा गांव तक सड़क इहां-वहां उखड़ चुका है तथा सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढा बन गया है जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त पथ शहर के लिए बहुत सहायक है. जहानाबाद एकंगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:32 AM

जहानाबाद सदर : बरबट्टा-एसएसकॉलेज पथ की हालत इन दिनों काफी जर्जर है. बरबट्टा से लेकर धनगांवा गांव तक सड़क इहां-वहां उखड़ चुका है तथा सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढा बन गया है जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त पथ शहर के लिए बहुत सहायक है. जहानाबाद एकंगर पथ के निजामुदीनपुर के समीप दरधा नदी में पुल नहीं बने रहने के कारण इस पथ से बड़े वाहन एवं छोटे वाहनों का आवागमन बिल्कुल ही ठप हो गया है.

ऐसी स्थिति में सभी वाहन बरबट्टा एसएसकॉलेज पथ से होकर ही जहानाबाद आ जा रहा था. लेकिन जर्जर पथ रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जबकि यह पथ शहर में वाहनों के भार को कम करने में काफी सहायक है. शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो उसके लिए प्रशासन द्वारा निजामुदीपुर के समीप डायवर्सन चालू रहने पर बड़े वाहनेां का आवागमन होता रहता था. लेकिन जर्जर पथ रहने के कारण फिलहाल उक्त पथ से बड़े वाहनों का परिचालन न के बराबर हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version