ब्लैकमनी के खिलाफ सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक है नोटबंदी: उपेंद्र

जहानाबाद नगर : ब्लैकमनी के खिलाफ सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक है नोटबंदी. 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट को बंद कर सरकार ने ब्लैकमनी रखने वालों के खिलाफ एक कठोर कारवायी किया है. इससे भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद पर भी रोक लगेगा. उक्त बातें केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:37 AM

जहानाबाद नगर : ब्लैकमनी के खिलाफ सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक है नोटबंदी. 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट को बंद कर सरकार ने ब्लैकमनी रखने वालों के खिलाफ एक कठोर कारवायी किया है. इससे भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद पर भी रोक लगेगा. उक्त बातें केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा.

स्थानीय नगर भवन में सामाजिक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के उपरांत उन्होंने कहा कि सरकार ने 500 व 1000 रुपये का नोट बंद कर ब्लैकमनी रखने वालों की कमर तोड़ दी है. इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. श्री कुशवाहा ने बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी लागू किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि एक शराबी के चलते पूरे परिवार को दंड देना ठीक नहीं है. शराब बंदी स्वागत योग्य है लेकिन इस कानून में कई ऐसी बातें हैं जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सरकार को ऐसे कानून पर विचार करनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी से नही जूझना पड़े.
उन्होंने गोपाल शर्मा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलजूलकर पार्टी को मजबूत बनायें. इससे पूर्व रालोसपा का दामन थामने के उपरांत गोपाल शर्मा ने कहा कि वे जन समस्याओं को लेकर हमेशा आदोलन करते रहें हैं. आगे भी पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए वे मजबूती के साथ काम करते रहेंगे.
मिलन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिन्टू कुशवाहा ने किया. जबकि मंच का संचालन तारकेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष शम्भूनाथ सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव मालती देवी, पप्पू वर्मा आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. मिलन समारोह के उपरांत रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा सरस्वती मार्केट में पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते कार्यकर्ता व समारोह में उपस्थित कार्यकर्ता.

Next Article

Exit mobile version