अपहृत वृद्ध अरवल मोड़ से बरामद
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत विस्टॉल गांव से दो दिनों पूर्व अपहृत किये गये वृद्ध मो. सिराजुदीन (60वर्ष)को पुलिस ने शनिवार की शाम शहर के अरवल मोड़ के समीप से बरामद कर लिया. इस घटना के सिलसिले में वृद्ध की बड़ी पतोहु विधवा नाजनीन प्रवीण के बयान पर कड़ौना ओपी में […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत विस्टॉल गांव से दो दिनों पूर्व अपहृत किये गये वृद्ध मो. सिराजुदीन (60वर्ष)को पुलिस ने शनिवार की शाम शहर के अरवल मोड़ के समीप से बरामद कर लिया. इस घटना के सिलसिले में वृद्ध की बड़ी पतोहु विधवा नाजनीन प्रवीण के बयान पर कड़ौना ओपी में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
जिसमें वृद्ध के छोटे बेटे मो. शमीम उर्फ कल्लु एवं साला काको निवासी मो. रोशन को आरोपित बनाया गया है. जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को विस्टॉल गांव के निवासी मो. सिराजुदीन को उनके घर से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस के अनुसार उक्त वृद्ध अपने बड़े बेटे की विधवा के नाम से कुछ जमीन की रजिस्ट्री की थी. जमीन के लिए ही उनके छोटे बेटे मो शमीम और वृद्ध के साला मो. रोशन ने मिलकर अपहरण की योजना के तहत वृद्ध को अगवा कर किसी ग्रामीण क्षेत्र में छिपाकर रखा था.
लेकिन अपहृत मौका पाकर दो दिनों बाद वहां से भाग निकला और शहर के अरवल मोड़ के समीप पहुंच कर कड़ौना ओपी प्रभारी चंदन कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस शनिवार की शाम करीब चार बजे सशस्त्र बलों के साथ अरवल मोड़ पर पहुंची और उक्त वृद्ध को बरामद कर अपने साथ कड़ौना ओपी में ले गयी. वहां पुलिस के समक्ष वृद्ध ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. दर्ज एफआइआर के आलोक में दोनों नामजद को पकड़ने के लिए संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.