नयी ट्रैफिक व्यवस्था का दिखने लगा असर
कार्रवाई. सुगमता से हुआ वाहनों का परिचालन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहे एसडीएम जहानाबाद नगर : शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है. शुक्रवार से लागू इस नयी व्यवस्था से शहर में लगने वाली जाम से लोगों को राहत मिली है. […]
कार्रवाई. सुगमता से हुआ वाहनों का परिचालन
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहे एसडीएम
जहानाबाद नगर : शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है. शुक्रवार से लागू इस नयी व्यवस्था से शहर में लगने वाली जाम से लोगों को राहत मिली है. राजाबाजार रेलवे अंडर पास से शनिवार को पूरे दिन सुगमता के साथ वाहनों का परिचालन होता रहा. जिसके कारण एनएच 83 पर भी वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. प्रतिदिन जाम से जुझने वाले शहरवासियों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा.
वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से होता रहा. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी भी जुटे रहे. अरवल मोड़ के समीप अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कई वाहनों को पकड़ा. वहीं अस्पताल मोड़ के समीप भी उन्होंने अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया तथा वाहनों की धर-पकड़ की. साथ ही रोक के बावजूद अरवल मोड़ से राजाबाजार की ओर जा रहे दो पहिया वाहनों को भी पकड़ उसका चालान काटा. उन्होंने इस दौरान वाहन चालकों से कहा कि वे नयी ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
नये रूट से हो रहा वाहनों का परिचालन : शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा की गयी नयी ट्रैफिक व्यवस्था के बाद नये रूट से वाहनों का परिचालन होने लगा है. शहरवासियों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन द्वारा नये रूट निर्धारित किये गये हैं. अरवल मोड़ से राजाबाजार की ओर जाने वाले दोपहिया तथा तीन पहिया वाहनों के साथ रिक्शा व ठेला का परिचालन भी अस्पताल मोड़ से पश्चिम दरधा नदी किनारे वाले रास्ते से होने लगा है.
वहीं अरवल, कुर्था की ओर से आने वाले दोपहिया व तीन पहिया वाहनों को उतरी दौलतपुर होते नाका नंबर एक के समीप एनएच 83 पर लाया जा रहा है. राजाबाजार रेलवे अंडरपास से दोपहिया व तीन पहिया वाहन का परिचालन बंद होने से अंडरपास में भी जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई.
अवैध पार्किंग में पकड़े गये कई वाहन
नो पािर्कंग जोन में खड़े वाहनों का चालान काटते अधिकारी.
नयी ट्रैफिक व्यवस्था का करें पालन
अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्रशासन द्वारा लागू नयी ट्रैफिक व्यवस्था का वाहन चालक पालन करें. ऐसा नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ही नये रूट का निर्धारण किया है. नये रूट से ही वाहनों का परिचालन सुनिश्चित करें.