केंद्र सरकार के फरमान से गरीब किसान परेशान
Advertisement
नोटबंदी आर्थिक आपातकाल : माले
केंद्र सरकार के फरमान से गरीब किसान परेशान माले कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकाला जहानाबाद सदर : केंद्र सरकार द्वारा 1000 एवं 500 नोटों पर लगाये गये वैन के खिलाफ भाकपा माले ने आज शहर में जुलूस निकाली एवं सभा की. भाकपा माले नेता सह किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह एवं माले के […]
माले कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकाला
जहानाबाद सदर : केंद्र सरकार द्वारा 1000 एवं 500 नोटों पर लगाये गये वैन के खिलाफ भाकपा माले ने आज शहर में जुलूस निकाली एवं सभा की. भाकपा माले नेता सह किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह एवं माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह नगर से विशाल जुलूस निकाला. जुलूस पटना-गया मुख्य मार्ग होते हुए अरवल मोड़ पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के फरमान से गरीब किसान परेशान हो गये हैं. जबकि कॉरपोरेट घरानों की थैली भरी जा रही है. नेताओं ने कहा कि कालाधन के नाम पर बटुआ, खोइचा, कोसिला में बरसों से जमा कुछ राशि पर हमला है. 1000 और 500 के नोटों को बंद करने से 86 प्रतिशत मुद्रा रद्दी के कागज में बदल गया है.
बिना वैकल्पिक व्यवस्था के मोदी का नाटकीय फैसला सनकी शासक के करामात जैसा है. पूरे देश की जनता बैंक व एटीएम के सामने सुबह से रात्रि तक कतारों में धक्का खा रही है लेकिन इस कतार में कोई मंत्री विधायक अफसर माफिया कॉरपोरेट पूंजीपति नहीं दिखायी दे रही है. नौजवान बुजुर्ग धूल फांक रहे हैं. हद तो यह हो गयी जिस लड़के- लड़कियाें की शादी है. हल्दी उबटन लगाये कतारों में है. उनकी शादी में परेशानी हो रही है. लोग बैंक में पैसा रहते दवा नहीं खरीद पा रहे हैं, जिसके कारण मरीजों की जान जा रही है.
मजदूर वर्गों को काम नहीं मिल रहा है. किसानों को खाद- बीज नहीं मिल रहा है. कई घरों में राशन का अभाव हो रहा है एवं चूल्हा बंद हो रहा है. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार कालाधन वापसी के अभाव में मुद्रा का गंभीर संकट झेल रही है. बैंकों का छह लाख करोड़ पूंजीपतियों ने डूबा दिया. सरकार सवा लाख करोड़ का कर्ज पहले माफ कर चुकी है.
इससे बैंक दिवालिया की स्थिति में पहुंच गयी है. सभा को राज्य कमेटी सदस्य रामवली यादव, खेमस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रविदास, इनौस के संतोष केशरी, माले नेता वशी अहमद, दिनेश दास, निरंजन सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
प्रतिरोध मार्च में शामिल माले कार्यकर्ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement