सेना का जवान हुआ शहीद
जहानाबाद (नगर) : जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र की मकरपुर पंचायत अंतर्गत सांईबिगहा गांव का सेना का जवान कश्मीर में शहीद हो गया. जवान पंकज कुमार सीआरपीएफ में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था. घटना की जानकारी होते ही उसके परिजन शोक में डूब गये. वहीं पूरा गांव शोकाकुल हो गया. ग्रामीण व परिजन जवान के […]
जहानाबाद (नगर) : जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र की मकरपुर पंचायत अंतर्गत सांईबिगहा गांव का सेना का जवान कश्मीर में शहीद हो गया. जवान पंकज कुमार सीआरपीएफ में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था. घटना की जानकारी होते ही उसके परिजन शोक में डूब गये. वहीं पूरा गांव शोकाकुल हो गया. ग्रामीण व परिजन जवान के शव आने का इंतजार कर रहे हैं.
बताया जाता है कि मंगल सिंह उर्फ साधु जी का पुत्र पंकज चार भाइयों में सबसे बड़ा था. वह सीआरपीएफ ज्वाइन कर देश की सेवा करने निकला था. शहीद जवान के दो बच्चे हैं, जबकि उनकी पत्नी शिक्षिका है. घटना की जानकारी होने के बाद से ही जहां पत्नी बेसुध है, वहीं अन्य परिजनों का हाल भी रो-रोकर काफी खराब हो गया है. जवान की शहादत से पूरा गांव मर्माहत है.