शहर में घटेगा ट्रैफिक का लोड

पहल. ध्वस्त डायवर्सन पर पुलिया निर्माण से मिलेगा जाम से छुटकारा दरधा नदी में गौरी घाट से दक्षिणी दौलतपुर के बीच हो पुल या छिलका का निर्माण पटना-गया राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर वाहनों का कम होगा दबाव जहानाबाद : राजाबाजार रेलवे अंडर पास शहर में सुगम ट्रैफिक संचालन की राह में बाधक है. इसका सीधा प्रभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 12:13 AM

पहल. ध्वस्त डायवर्सन पर पुलिया निर्माण से मिलेगा जाम से छुटकारा

दरधा नदी में गौरी घाट से दक्षिणी दौलतपुर के बीच हो पुल या छिलका का निर्माण
पटना-गया राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर वाहनों का कम होगा दबाव
जहानाबाद : राजाबाजार रेलवे अंडर पास शहर में सुगम ट्रैफिक संचालन की राह में बाधक है. इसका सीधा प्रभाव एनएच 110 के साथ -साथ शहर से गुजरने वाले एनएच 83 पर पड़ रहा है. प्रतिदिन जाम लग जाने से लोग परेशान हो रहे हैं. इस स्थिति से निबटने के लिए विगत तीन दिनों से प्रशासन ने अरवल मोड़ से राजाबाजार की ओर जाने वाले दोपहिया और तीनपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा रखी है, लेकिन जाम से कुछ हद तक ही लोगों को राहत मिल रही है.
एनएच 83 पर कई स्थान ऐसे हैं, जहां जाम में लोग फंस कर परेशान हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में शहर में एक और वैकल्पिक मार्ग है, जिसे बनाये जाने से शहर के अलावा बाहरी क्षेत्र से आवागमन करने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिल सकती है. और वह वैकल्पिक मार्ग है दरधा नदी में गौरी घाट से दक्षिणी दौलतपुर के बीच का रास्ता. पहले उक्त नदी में डायवर्सन बनाया गया था, जो फिलहाल पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. दरधा नदी के इस टूटे डायवर्सन पर पुल या छिलका का स्थायी निर्माण कर दिया जाये, तो लोगों को बड़े पैमाने पर जाम से छुटकारा मिल सकता है. शहरवासियों में इसके लिए सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.
डायवर्सन के रूप में रास्ते का हो चुका है उपयोग : शहर में रोजना लगने वाली जाम से स्थायी तौर पर छुटकारा दिलाने में प्रशासन पूरी तरह सफल नहीं हो रहा है. एनएच 83 हो या उससे लिंक किये गये तमाम रोड सभी सुबह सात बजे के बाद से ही शाम सात बजे तक जाम में तब्दील हो जाते हैं. तकरीबन डेढ़ साल पूर्व गौरी घाट से दक्षिणी दौलतपुर के बीच दरधा नदी में डायवर्सन का निर्माण कराये जाने का लाभ पैदल चलने वाले लोगों तक ही सीमित था .
वर्तमान समय में शहर में जो यातायात की समस्या है, उसे निबटने के लिए ध्वस्त डायवर्सन पर पुल या छिलका का निर्माण कराना आमलोगों की मांग हैं. यदि ऐसा हुआ तो गया ,घोसी ,खिजरसराय की ओर से आने वाले चरपहिया तक के छोटे वाहन दरधा नदी के दक्षिणी किनारे से नदी के रास्ते गौरी घाट होते हुए पुल पार कर राजाबाजार और वभना ,शकुराबाद ,कुर्था ,किंजर , इमामगंज ,करपी ,अरवल तक की दूरी कर सकेंगे. इसका लाभ यह मिलेगा कि शहर में वाहनों के आवागमन का दबाव कम होगा.जाम की समस्या पर काफी हद तक लगाम लगेगी.
दरधा पुल पर जाम का होगा समाधान : ऐसी व्यवस्था होने से शहर के बीच से गुजरने वाले दरधा पुल पर भी वाहनों का दबाव कम होगा.जाम पर नियंत्रण होगा, राजाबाजार से पश्चिम के इलाके में जाने वाले चरपहिया वाहन गौरी घाट के रास्ते निकल सकेंगे.
दरधा नदी पर बना डायवर्सन हुआ ध्वस्त.
क्या कहते हैं लोग
वैकल्पिक मार्ग को स्थायी कर दिये जाने से लोगों को राहत मिलेगी. शहर का लोड बहुत कम हो जायेगा. चरपहिया तक के वाहन दक्षिणी दौलतपुर के रास्ते राजाबाजार के इलाके में निकल सकेंगे.
मधुसुदन प्रसाद सिंह, कृष्णानगर,राजाबाजार
वाहनचालकों के अलावा पैदल यात्रियों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी. ध्वस्त डायवर्सन की जगह स्थायी तौर पर पुल या छिलका का निर्माण कराने की जरूरत है.
अंशु राज पांडेय,उत्तरी दौलतपुर
प्रशासन को चाहिए की दरधा नदी में शीघ्र पुल का निर्माण कराया जाये. साथ ही पुल तक पहुंचने वाले रास्ते को भी दुरूस्त करा देने से वाहनों के आवागमन में रुकावट नहीं होगी.
अरुण कुमार, दौलतपुर
ध्वस्त डायवर्सन की जगह पुल या छिलका बना दिये जाने से आधी समस्या दूर हो जायेगी. शहरवासियों को सुगम यात्रा करने में सहूलियत होगी.जाम से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा.
मनोज कुमार, खेतान लेन

Next Article

Exit mobile version