शिक्षा से होता है बच्चों का बौद्धिक विकास

जहानाबाद : जिले के स्वामी सहजानंद संग्रहालय में गुरुवार को अभियान संस्था द्वारा शिक्षा के अधिकार विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजित सेमिनार का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा आभा रानी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री संजय पासवान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 3:44 AM

जहानाबाद : जिले के स्वामी सहजानंद संग्रहालय में गुरुवार को अभियान संस्था द्वारा शिक्षा के अधिकार विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजित सेमिनार का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा आभा रानी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री संजय पासवान ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू हो जाने के बाद बिहार में हजारों विद्यालय में शिक्षा का स्तर एक बड़ी चुनौती है.

शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं राज्य स्तर पर शिक्षण तंत्र को व्यवस्थित करना टेढ़ा खीर साबित हो रहा है. विद्यालय में जब तक बेहतर माहौल नहीं होंगे तब तक छात्रों का सर्वांगीण विकास का अवसर नहीं मिल पायेगा. जिला पार्षद अध्यक्षा आभा रानी ने कहा कि शिक्षा से बच्चों का बौद्धिक एवं सामाजिक विकास होता है. उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत लोगों को नई सोच अपनाने की जरूरत है. कृषि, बड़े एवं छोटे उद्योग, शिल्प कला,

घरेलू काम-काज को सुचारु ढंग से चलाने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है. रुपेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के अधिकार को पूरी तरह से लागू करने के लिए बजट बढ़ाने की आवश्यकता है. मुख्य वक्ता अजीत कुमार ने कहा कि राज्य में कई भाषा बोले जाने के कारण आरटीआइ पूरी तरह लागू करने में कठिनाई हो रही है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे काम करने को मजबूर हो रहे हैं. मजदूरी करने के कारण वह पढ़ाई से वंचित हो जा रहे हैं. समारोह को अक्षय कुमार, कृष्णाकांत दूबे, विनोद शर्मा, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version