युवकों से रुपये छीनने वाला लुटेरा गिरफ्तार

जहानाबाद : तीन दिनों पूर्व रेलवे स्टेशन के समीप दो युवकों से रुपये छीनने वाले एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे जेल भेजा जा रहा है. पकड़ा गया लुटेरा लाली कुमार आरा जिले के जगदीशपुर थाने के ददनबितिया गांव का निवासी बताया गया है. उसने अपने एक ओर साथी का नाम पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:38 AM
जहानाबाद : तीन दिनों पूर्व रेलवे स्टेशन के समीप दो युवकों से रुपये छीनने वाले एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे जेल भेजा जा रहा है. पकड़ा गया लुटेरा लाली कुमार आरा जिले के जगदीशपुर थाने के ददनबितिया गांव का निवासी बताया गया है. उसने अपने एक ओर साथी का नाम पुलिस को बताया है.
उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में काको निवासी लल्लु कुमार नामक युवक के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि उक्त युवक अपने ही गांव के निवासी रघुनाथ कुमार के साथ 15 नवंबर को दिल्ली से लौटा था. जहानाबाद स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद मिठाई खरीद रहा था.
उसी दौरान दो लुटेरों ने दोनों युवकों के थैले छीन लिये और दोनों के पास से सात हजार रुपये के अलावा बैग में रखे कपड़े एवं अन्य सामान लूट लिया था. ुरुवार की शाम उक्त दोनों युवकों की नजर स्टेशन के समीप ही एक लुटेरे पर पड़ी और उसने अन्य लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया. हल्ला होने पर पुलिस पहुंची और आरोपित युवक को पकड़कर अपने साथ थाने ले गयी. पूछताछ के क्रम में लुटेरे ने अपना नाम लाली कुमार बताया साथ ही घटना को अंजाम देने में शामिल छरियारी गांव के निवासी एक अन्य साथी का भी नाम पुलिस को बताया है.

Next Article

Exit mobile version