मंत्री के औचक िनरीक्षण में गायब िमले नौ डॉक्टर

बेलई गांव में मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने आश्रम का किया उद्घाटन मंत्री ने कहा, लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी जहानाबाद : सूबे के पीएचइडी व कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा रविवार को उस वक्त हैरत में पड़ गये, जब उन्होंने घोसी स्थित रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक भी डाॅक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:03 AM

बेलई गांव में मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने आश्रम का किया उद्घाटन

मंत्री ने कहा, लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी
जहानाबाद : सूबे के पीएचइडी व कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा रविवार को उस वक्त हैरत में पड़ गये, जब उन्होंने घोसी स्थित रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक भी डाॅक्टर अस्पताल में उपस्थित नहीं थे, जबकि नौ डाॅक्टरों की ड्यूटी थी. इस गंभीर स्थिति को देखकर मंत्री ने तुरंत सिविल सर्जन से बात की. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री ने बताया कि वे इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र के माध्यम से सूचित करेंगे, ताकि विभागीय स्तर पर लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इसके पूर्व मंत्री ने घोसी प्रखंड क्षेत्र के ही बेलई गांव में नवनिर्मित एक आश्रम का उद्घाटन किया. कहा कि इस आश्रम का लाभ कई लोगों को मिलेगा.
अपने दौरे के क्रम में विधि मंत्री शेखपुरा गांव पहुंचे और गांव के निवासी बच्चु सिंह के घर जाकर मातमपुरसी की. कुछ दिनों पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो गया था. मंत्री के साथ मुखिया अनिल कुमार, जगदीश प्रसाद, ललित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर यादव, महंत अविनाश दास, बंगाली प्रसाद सहित अन्य कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version